प्रिमियम फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Honda Elevate SUV कार को 

By: A1autoz.com

होंडा कंपनी द्वारा हाल फिलहाल में अपनी सबसे बेहतर और आधुनिक मानी जाने वाली Honda Elevate SUV कार को लॉन्च कर दिया है

Honda Elevate SUV के नए और प्रीमियम फीचर्स अपडेट किया हुआ है जिसमें नई क्रोम ग्रिल, LED हेडलाइट्स और DRLs दिए गए हैं

साथ ही, नया अलॉय व्हील डिजाइन और स्लीक फॉग लैंप्स इसकी स्पोर्टीनेस लुक को पहले की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ाने में मदद कर देते हैं।

कंपनी द्वारा Honda Elevate SUV कार में 118 bhp की पावर और 145 Nm टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन विकल्प दिया गया है

इसका अधिकतम माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जा रहा है

Honda Elevate SUV कार की प्राइस देखे तो इस कंपनी द्वारा 11.69 लख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया है

जिसकी कीमत के भीतर इसे ग्राहकों के लिए सबसे प्रीमियम और सस्ते विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है