ब्रांडेड फीचर्स में मिल रही है Bajaj Qute

By: A1autoz.com

इस कार का नाम Bajaj Qute RE60 है

ऐसे छोटे से कार का कुल वजन मात्र 400 किलोग्राम की है

इस Bajaj Qute (RE60) मे 216.6cc का फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है।

पेट्रोल मोड में यह 35 किमी Km/Litre और CNG मोड में 45 Km/Litre का माइलेज देगी

इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे के देखने को मिल जाती है।

वही इसका बूट स्पेस 20 लीटर की है।

इसे आप अपना मात्र 3.61 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर बना सकते है।